[1]
ऐसा नही कि सच से वाकिफ नही हूँ मैं ..
बाज़ार में मगर सच के खरीदार बहुत हैं...
[2]
तमाम उम्र जिसे हम ख़ुदा समझते रहे ..
वक़्त आने पर वो मामूली बुत निकला ...
[3]
सितमगर कोई और होता तो सह लेते मगर
सनम अपना ही काफ़िर निकला...
[4]
इस समय में -
ईमान बचाए रखना
दोस्तों से गिरेबान बचाए रखना
- मुश्किल है .
ऐसा नही कि सच से वाकिफ नही हूँ मैं ..
बाज़ार में मगर सच के खरीदार बहुत हैं...
[2]
तमाम उम्र जिसे हम ख़ुदा समझते रहे ..
वक़्त आने पर वो मामूली बुत निकला ...
[3]
सितमगर कोई और होता तो सह लेते मगर
सनम अपना ही काफ़िर निकला...
[4]
इस समय में -
ईमान बचाए रखना
दोस्तों से गिरेबान बचाए रखना
- मुश्किल है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें